Pages

Wednesday, October 19, 2016

Fun in Train 2

"अंकल आप क्या कर रहे हैं?" बच्चे ने उस आदमी से पूछा।

उस आदमी ने मफलर को ठीक करके अपने चेहरे को और छुपाते हुए बोला, "देखते नहीं , बल्ब निकाल रहा हूँ?"

बच्चे ने फिर पूछा, "तो आप खराब बल्ब को निकाल कर नया बल्ब लगाते हैं? आप रेलवे के मैकेनिक हैं?"

उस आदमी ने बल्ब को अपने जैकेट की जेब में डालते हुए कहा, "नहीं, मैं इस बल्ब को अपने घर ले जाउँगा, फिर घर में रोशनी होगी।"

बच्चे ने कहा, "लेकिन यह बल्ब तो रेल का है। आप इसे चोरी कर रहे हैं?"

उस आदमी ने थोड़ा खीझते हुए कहा, "ऊपर देखो, लिखा हुआ है कि रेल की संपत्ति आपकी अपनी संपत्ति है।"

You may have encountered similar incidents during a train journey. Read such funny incidents in my new novel "YOUR TRAIN IS RUNNING LATE.

Buy This Novel on AMAZON

No comments: