Pages

Monday, July 18, 2016

दिल्ली की बरसात

दिल्ली की सर्दी काफी मशहूर है। इसके बारे में कई हिंदी फिल्मों ने हम सबका ज्ञान बढ़ाया है। ठीक उसी तरह जैसे कि हिंदी फिल्मों ने मुंबई की बारिश के बारे में हम सबका ज्ञान बढ़ाया है। लेकिन आज तक किसी ने भी दिल्ली की बरसात पर कोई टीका टिप्पणी नहीं की है। इस कहानी से हो सकता है कि आपको दिल्ली की बरसात के बारे में काफी कुछ पता चल जाएगा।

मनजीत सुबह सुबह सज धज कर तैयार हो रहा था तभी उसकी बीबी ने पूछा, “कहाँ की तैयारी है? आज तो लगता है बहुत तेज बारिश होने वाली है। ऐसे मौसम में घर बैठकर चाय पकौड़ी का मजा ही कुछ और है।“

मनजीत ने टाई बाँधते हुए कहा, “एक बड़ा क्लाएंट है जिसने आज ही मिलने के लिए बुलाया है। फिर काम करने नहीं जाऊँगा तो पकौड़ी और चाय की पत्ती कैसे खरीदूँगा।“

मनजीत ने ताजा आयरन की हुई पैंट शर्ट पहनी थी और उसपर लाल रंग की टाई भी लगा रखी थी। उसके ऊपर से उसने एक बदरंग हो चुकी खाकी बरसाती पहन ली। अब इस बारिश के मौसम में साफ सुथरे कपड़ों और अपने आप को बचाने के लिए बरसाती पहनना तो जरूरी हो जाता है। क्या पता कौन कार वाला बगल से तेजी से निकल जाए और आपको कीचड़ से सराबोर कर दे। बरसाती पहनने से कम से कम इस बात का तो भरोसा रहता है कि किसी पोटेंशियल कस्टमर के पास आपकी इम्प्रेशन न खराब हो।

बहरहाल, मनजीत ने अपनी बाइक स्टार्ट की और काम पर निकल पड़ा। उसे बदरपुर से साकेत की ओर जाना था इसलिए उसने महरौली बदरपुर रोड का सीधा-सीधा रूट पकड़ा। थोड़ी देर में वह तुगलकाबाद के पास पहुँचा जहाँ सड़क के ऊपर से एक रेलवे लाइन जाती है। जो सड़क किसी पुल के नीचे से गुजरती है उसे अंडरपास कहते हैं। इस अंडरपास की सड़क सालों भर खराब ही रहती है और वहाँ हमेशा कीचड़ लगा रहता है। भारी बारिश के कारण वहाँ का बुरा हाल था। मनजीत ने अपनी बाइक एक किनारे लगा ली और स्थिति का जायजा लेने लगा। आगे तीन चार कारें पानी में फँसी हुई थीं। कुछ लोग पैदल ही उस वैतरणी को पार करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें देखकर पता चल रहा था कि पानी कमर भर गहरा था। मनजीत की कुछ समझ में नहीं आ रहा था। तभी एक सोलह सत्रह साल का लड़का उसके पास आया और पूछा, “भाई साहब, आओ तुम्हारी बाइक पार करवा दूँ।“

मनजीत ने पूछा, “लेकिन कैसे।“

उस लड़के ने कहा, “अरे हमारे ताऊ की बैलगाड़ी किस दिन काम आएगी। सौ रुपए लगेंगे। फिर तुम और तुम्हारी बाइक गीले हुए बिना इसे पार कर जाओगे।“

मनजीत ने कहा, “सौ रुपए ज्यादा नहीं माँग रहे हो?”

उस लड़के ने कहा, “अगर बाइक बीच में बंद हो गई, साइलेंसर में पानी चला गया तो ठीक करवाने के पाँच सौ रुपए लगते हैं। फायदा तुम्हारा ही है।“

मनजीत ने तुरंत हामी भर दी। फ़टाफट तीन लड़के और आए और सबने मिलकर मनजीत और उसकी बाइक को बैलगाड़ी पर लाद दिया। फिर बैल बड़े आराम से उस अंडरपास को पार कर गया। कमाल का नजारा था। कीचड़ से लथपथ एक बैल अपनी पुरानी बैलगाड़ी को कमर भर मटमैले पानी में से खींच रहा था। ऊपर दो मजदूर से दिखने वाले लड़के एक लाल रंग की मोटरसाइकिल को संभाल कर पकड़े हुए थे। मोटरसाइकिल की बगल में मनजीत खड़ा था, काली पैंट धारीदार शर्ट और लाल टाई लगाकर। एक ही फ्रेम में भारत का भूतकाल और वर्तमान दिख रहा था जो किसी उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत नहीं कर पा रहा था। 

पर मनजीत ने गौर किया कि कुछ ट्रैक्टर वाले भी तेज बिजनेस कर रहे थे। एक कार को पानी से बाहर निकालने के वे पाँच सौ रुपए चार्ज कर रहे थे। अब जिसकी कार फँसी हुई थी वह बेचारा क्या करता। उसके पास और कोई उपाय नहीं था। किसी ने ये भी बताया कि 100 नंबर डायल करते करते थक गया था लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं आई। बताया गया कि आगे इतना ज्यादा जाम था कि किसी भी गाड़ी को नजदीक के पुलिस स्टेशन से आने में कम से कम एक घंटा लग जाए।


अंडरपास को पार करने के बाद  मनजीत की बाइक को बैलगाड़ी से उतारा गया। समीर उस लड़के को सौ रुपए का नोट दे रहा था। उनके पीछे एक बड़ी होर्डिंग लगी थी जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री का चिर परिचित चेहरा नजर आ रहा था। नीचे लिखा था, “हम काम करते रहे, ये बदनाम करते रहे।“ 

Sunday, July 17, 2016

सीरियस मरीज?

कई बार डॉक्टर की क्लिनिक में कुछ मजेदार घटनाएँ होती हैं। कुछ मरीज और उनके एटेंडेंट जरूरत से ज्यादा परेशान रहते हैं। यह किसी भी मरीज के साथ आए आदमी के लिए नॉर्मल हो सकता है। लेकिन डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर या मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव जैसे प्राणियों के लिए यह आम बात होती है। ऐसी ही एक घटना का जिक्र इस कहानी में है।

एक बार मैं मुंगरा बादशाहपुर नाम के एक गाँव में काम करने गया था। यह गाँव जौनपुर इलाहाबाद वाली सड़क पर जौनपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। उस गाँव के बाजार के आखिर में एक बूढ़ा डॉक्टर बैठता था। वह डॉक्टर पहले किसी सरकारी हॉस्पिटल में हुआ करता था और रिटायर होने के बाद अपने पैतृक गाँव में अपनी क्लिनिक चलाता था। उस डॉक्टर को गप्पें मारना बहुत पसंद था इसलिए हम लोग उसकी कॉल सबसे आखिर में किया करते थे।

अपना बाकी काम निबटा कर मैं उस डॉक्टर की क्लिनिक पर पहुँचा। दोपहर के ढ़ाई बज रहे थे इसलिए क्लिनिक पर सन्नाटा था। नमस्ते करने के बाद मैं उस डॉक्टर के पास बैठ गया और फिर हम इधर उधर की बातें करने लगे। थोड़ी देर बाद मैंने अपना विजुअल ऐड निकाला और मुद्दे की बात करने लगा।

अभी मैंने शुरु ही किया था कि उसकी क्लिनिक में दो लड़के तेजी से आए। दोनों की उम्र सोलह सत्रह के आसपास रही होगी। उनमें से एक को देखकर लगता था कि वह किसी तेज दर्द से तड़प रहा था। उसने अपनी आँखें भींच रखी थी और अजीब ढँग से मुँह बना रहा था। उसके साथ आया लड़का जोर-जोर से चिल्ला रहा था, “अरे डाक्टर साहब, देखो इसको। पता नहीं क्या हो गया है। पेट में बहुत दर्द हो रहा है। लगता है अभी दम तोड़ देगा। जल्दी कुछ करो डाक्टर साहब।“

डॉक्टर ने उसकी ओर देखा और बड़े ही शांत भाव से कहा, “बैठो और थोड़ा इंतजार करो। पहले इन साहब से बात कर लें फिर इसे देख लेंगे।“

डॉक्टर की बातों में वजन था। उसके कहने पर दोनों लड़के शांत हो गए और पास रखी बेंच पर बैठ गये। फिर डॉक्टर मेरी बातें सुनने में मशगूल हो गया था। अभी कोई दो तीन मिनट ही बीते होंगे कि वह लड़का फिर से चिल्लाने लगा, “अरे डाक्टर साहब, यहाँ मेरे भाई की जान जा रही है और तुमको गप्पें लड़ाना सूझ रहा है। जल्दी कुछ करो, नहीं तो यह दर्द से मर जाएगा।“ साथ में दूसरा लड़का जोर जोर से उफ्फ! आह! मर गया रे! आदि चिल्ला रहा था।

उन्हें ऐसा करते देख उस डॉक्टर ने मुझे रुकने का इशारा किया और बड़े आराम से अंदर एक कमरे में चला गया। उसके बाद जो हुआ उसे याद करके आज भी मैं अपनी हँसी रोक नहीं पाता हूँ। थोड़ी देर बाद मैंने देखा कि डॉक्टर उस कमरे से बड़ी तेजी से निकल रहा था। उसके हाथ में एक बड़ी सी सीरिंज थी; जो जानवरों को इंजेक्शन देने के काम आती है। उस सीरिंज में पानी जैसा कुछ भरा हुआ था। उसकी मोटी सूई से तेज धार निकल रही थी। डॉक्टर नपे तुले कदमों से उन लड़कों की तरफ बढ़ रहा था। उसका चेहरा भाव शून्य था। जब उन लड़कों ने डॉक्टर को इस तरह अपनी ओर आते देखा तो उन दोनों को तो जैसे करेंट लग गया। दोनों तेजी से उठे और बाजार की तरफ दौड़ पड़े। थोड़ी ही देर में वे दोनों नजरों से ओझल हो गए।


उसके बाद मैं और डॉक्टर जोर-जोर से हँसने लगे। डॉक्टर ने कहा, “अरे बाल सफेद हो गए ऐसे नाटक देखते देखते।“ 

Saturday, July 16, 2016

मेले वाला डॉक्टर

भारत एक अनोखा देश है। यहाँ पर हमेशा कुछ न कुछ ऐसा होता है जो रेशनल थिंकिंग से परे होता है। इनमें से कुछ तो कई दिन तक अखबार की सुर्खियों में छाये रहते हैं; जैसे गणेश भगवान द्वारा दूध पीना। लेकिन ज्यादातर घटनाएँ आसपास के इलाके के कुछ चंद लोगों को ही मालूम हो पाती हैं।

बात शायद 2002 की है। मैग्नेक्स नया नया लॉंच हुआ था। इसे बेचना जौनपुर जैसे मार्केट में आसान काम नहीं था। मैं अपने मैनेजर साहब के साथ पास के ही एक कस्बे मछलीशहर में काम कर रहा था। हम वहाँ के एक बड़े केमिस्ट की दुकान में खड़े थे और उससे डॉक्टरों के प्रेस्क्रिप्शन हैबिट के बारे में पूछ रहे थे। तभी एक पतला दुबला आदमी आया और उसने ट्रैक्सॉल का एक कार्टन खरीदा। जब तक हम उससे कुछ पूछ पाते वह साइकिल पर गत्ता लादे तेजी से चला गया। ट्रैक्सॉल एक महंगी एंटिबायोटिक है और इसलिए मैग्नेक्स का कंपिटीटर भी है। जो भी डॉक्टर ट्रैक्सॉल उतनी भारी मात्रा में लिख सकता है वह मैग्नेक्स के लिए आयडियल डॉक्टर हो सकता है।

मेरे मैनेजर साहब ने छूटते ही उस केमिस्ट के मालिक से पूछा, “भैया इस मछलीशहर जैसे गाँव में कौन आ गया जो इतना ज्यादा ट्रैक्सॉल लिखता है?”

उस केमिस्ट ने जवाब दिया, “अरे, आपको पता नहीं है? एक नया डॉक्टर आवा है जो इहाँ से दो तीन किलोमीटर दूर बैठता है। इतना ट्रैक्सॉल तो वह रोज लिखता है।“

मैने पूछा, “क्या नाम है? कहाँ से आया है? क्या क्वालिफिकेशन है?”

केमिस्ट ने फिर बताया, “नाम और डिग्री तो मालूम नहीं। सुना है कानपुर का रहने वाला है। दूर-दूर से उसके पास मरीज आ रहे हैं। बड़ी जबरदस्त दुकान चल रही है। मछलीशहर के डॉक्टरों की तो नींद उड़ गई है। अभी एक दो महीने ही हुए हैं उसे आए हुए। शुरु में कुछ साधुओं को लेकर आसपास के गाँवों में घूमा था; अपना प्रचार करने।“

मैने पूछा, “आप जरा पता बता दें। हमलोग भी जाकर देखते हैं।“

केमिस्ट ने बताया, “आगे इलाहाबाद की तरफ जाइए। बाजार खतम होने के बाद बाएँ एक रास्ता गया है उसपर मुड़ जाइए। दो तीन किलोमीटर जाने के बाद आपको दूर से ही बड़ी भीड़ नजर आएगी। बस वहीं पर डॉक्टर बैठता है। वहाँ के लिए तो जीप और ऑटो भी चलने लगे हैं आजकल।“

उस बातचीत के बाद हमलोग मेरी बाइक पर सवार हुए और उस गाँव की ओर चल पड़े। उस केमिस्ट द्वारा बताए रास्ते पर जब हम कोई दो किलोमीटर चले होंगे तो दूर से ही मेले जैसा नजारा दिखा। दूर से गुब्बारे वालों के उँचे डंडे पर लटके रंग बिरंगे गुब्बारे दिखाई दिए। एक छोटी सी फेरी व्हील भी लगा रखी थी किसी ने जिसपर वहाँ आए बच्चे मजे कर रहे थे। थोड़ा और पास पहुँचने पर चाट पकौड़ी के ठेले भी सजे हुए मिले। गर्म गर्म जलेबियाँ भी बन रहीं थीं। सड़क की दोनो तरफ लोहे के पाइप के फ्रेम से बनी खाटें एक लाइन से लगी हुई थीं। उन खाटों पर मरीज लेटे हुए थे और हर मरीज के हाथ में कैथेटर लगा था जिससे ड्रिप चढ़ रही थी। बिल्कुल पास पहुँचकर तो और भी अजीब नजारा था। ठेलों पर दवाई की दुंकानें भी सजी थीं। लगभग दो से तीन हजार लोगों की भीड़ थी वहाँ पर।

वहाँ पहुँचकर हमलोगों ने एक किनारे बाइक लगाई और वहाँ का जायजा लेने लगे। अपने दिमाग की नसें ढ़ीली करने के लिए मैं और मेरे मैनेजर साहब ने मुँह में गुटका दबा लिया। जब निकोटिन का असर हमारी नसों पर हुआ तो मैनेजर साहब ने मुझसे कहा, “जाओ जरा इन ठेले वाले केमिस्टों से पता करो कि ये क्या क्या लिखता है। फिर इससे मिलने की कोशिश करो।“

मैं थोड़ी देर उन ठेले वाले केमिस्टों से पूछताछ करता रहा। पता चला कि वे सब मछलीशहर के केमिस्टों के स्टाफ थे। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक वह डॉक्टर हर दिन कम से कम एक हजार मरीज देखता था। एक से एक पुराने मरीज; जो हर जगह से थक हार चुके थे; वहाँ ठीक होने की उम्मीद में आते थे। उस डॉक्टर के पिछले इतिहास के बारे में कोई नहीं जानता था। किसी की ये भी समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक से उसने इतनी भीड़ कैसे जुटा ली। किसी भी डॉक्टर को अपनी प्रैक्टिस जमाने में वर्षों लग जाते हैं।

बहरहाल, उसके बाद मैं उस डॉक्टर से मिलने का रास्ता ढ़ूँढ़ने लगा। डॉक्टर के कमरे तक जाने के लिए मुझे एक बड़ी भीड़ को चीरकर जाना पड़ा। मेरी मदद के लिए साथ में एक केमिस्ट भी चल रहा था। ऐसा लग रहा था जैसे किसी मेले में मैं भीड़ को चीरकर मूर्ति के दर्शन करने जा रहा था। भीड़ की आखिर में वह एक कमरे में बैठा था जिसे देखकर लगता था कि उसे अभी हाल ही में ईंटों को मिट्टी से जोड़कर बनाया गया था। बाहर कोई प्लास्टर भी नहीं था। हाँ ऊपर एक पक्की छत जरूर थी। कमरे के बाहर एक बोर्ड लगा था जिसपर डॉक्टर का नाम लिखा था, “वाइ एम दूत”। उसके नाम के नीचे लिखा था “एम डी (का यू टी)। यदि आप “वाइ एम दूत” को हिंदी में पढ़ें तो यह यमदूत की तरह सुनाई पड़ता है। मैंने गेस किया कि का यू टीका मतलब होगा कानपुर यूनिवर्सिटी। उस कमरे के बाहर एक चालीस पैंतालीस साल का पतला दुबला लेकिन लंबा आदमी खड़ा था। उसकी मूँछें बड़ी रौबदार थीं। उसके साथ खाकी रंग के कपड़ों पर उसकी दुनाली बंदूक ऐसी लग रही थी जैसे शोले फिल्म से कोई डकैत साक्षात वहाँ पर आ गया हो।

मैंने उससे कहा, “भैया, मैं दवा कंपनी से आया हूँ। डॉक्टर साहब से मिलवा देते तो अच्छा होता।“
उस आदमी ने कुछ नहीं कहा और मुझे अपने पीछे आने का इशारा किया। मैने अपने मैनेजर साहब को; जो दूर खड़े थे; इशारे से बुलाया। फिर हमलोग डॉक्टर के कमरे में दाखिल हो गए। अंदर थोड़ा अंधेरा था। दीवार में बने एक ताखे में लक्ष्मी जी की मूर्ति लगी थी जिसके आगे एक लाल बल्ब जल रहा था। मूर्ति के पास अगरबत्तियों का एक गुच्छा जल रहा था जिसकी भीनी-भीनी खुशबू पूरे कमरे में फैली थी। आसपास कुछ मरीज बैठे थे जिनके साथ उनके ऐटेंडेंट भी थे। उस डॉक्टर ने सफेद शर्ट और सफेद पतलून पहना हुआ था और पाँव में भी सफेद जूते थे। उस भारी सफेदी के बीच उसका काला कलूटा चेहरा मुश्किल से नजर आता था। हाँ उसकी पान खाने से काली पड़ी हुई बत्तीसी जरूर दिख जाती थी। डॉक्टर से थोड़ी ही देर बात करके मैंने अनुमान लगाया कि वह पढ़ा लिखा नहीं था। फिर मैंने ठेठ हिंदी में उसे मुद्दे की बात समझाई कि हम उससे मैग्नेक्स लिखवाना चाहते थे।

कॉल खतम करने के बाद हम बाहर आ गए और उस कॉल की सार्थकता पर विचार विमर्श करने लगे। तभी डॉक्टर का दरबान मेरे पास आया और बताया कि वह डॉक्टर केवल मुझसे मिलना चाहता था; मैनेजर साहब के बगैर। मैं फौरन अंदर गया। उस डॉक्टर ने बताया कि किस तरह से किसी कंपनी ने उसे स्कूटर दिया था तो किसी ने खाटें खरीदीं थीं। वह चाहता था कि उसके मरीजों की सुविधा के लिए हमारी तरफ से कोई पचास पेडेस्टल फैन लगवा दिए जाएँ। मैंने उसे फाइजर की परिपाटी के बारे में बताया और बताया कि हम ऐसा करने में असमर्थ थे। फिर उसके बाद मैंने उससे एक डील तय की जो फाइजर के कायदे कानून की सीमा में थी। उसका यहाँ पर उल्लेख करना मुझे उचित नहीं लगता है इसलिए आप अपने बुद्धि विवेक से अनुमान लगाते रहिए।


उसके बाद मैं हर सोमवार की सुबह को मैग्नेक्स का रेडी स्टॉक लेकर उस डॉक्टर के पास पहुँच जाता था। दो तीन घंटे बैठकर उससे पर्चे लिखवाता था और कैश पेमेंट पर वहाँ बैठे केमिस्टों को मैग्नेक्स सप्लाई करता था। यह सिलसिला लगभग तीन महीने तक चला। उस डॉक्टर के पर्चों के कारण मेरी टेरिटरी में इतना मैग्नेक्स बिका कि मैं रीजनल टॉपर हो गया। मेरे साल भर के टार्गेट का 200% एचीवमेंट हो चुका था। मेरी टीम के सभी लोगों को उस साल जबरदस्त इंसेंटिव मिला। फिर तीन महीने के बाद खबर आई कि आसपास के लोगों ने उस डॉक्टर की जमकर धुनाई की और वह हमेशा से उस जगह को छोड़कर चला गया। 

आगरे का पेठा

फाइजर की लॉंच मीटिंग के मजे ज्यादातर लोगों को वर्षों तक याद रहते हैं। ये कहानी मैग्नेक्स लॉंच की है जो आगरा में हुई थी। जिस होटल में हम ठहरे थे वह अपने आप में एक छोटे से मुहल्ले की तरह ही आकार लिए हुए था। उस मीटिंग में फाइजर की हर बड़ी मीटिंग की तरह कवाब और शराब का लुत्फ सबों ने उठाया था इसलिए मैं उस का विवरण यहाँ पर नहीं करूँगा। 

मीटिंग के आखिरी दिन हमारे पास ट्रेन पकड़ने से पहले कुछ समय था। उस समय का सदुपयोग करने के लिए पहले तो हम ताजमहल घूमने गए और उसके बाद शॉपिंग करने। वहाँ के लोकल पीएसओ हमारे साथ थे ताकि हमें शॉपिंग में कोई परेशानी न हो। हमारी टीम के सभी लोगों ने कई जोड़ी जूते खरीदे। उसके बाद सबने वह चीज खरीदी जो शायद ताजमहल के बाद आगरा की दूसरी मशहूर चीज है। जी हाँ आपने ठीक समझा; आगरे का पेठा। मैं उस समय कुँवारा था इसलिए मैंने केवल एक किलो सूखे पेठे खरीदे। मुझ जैसी अकेली जान के लिए वही काफी था। जो लोग शादीशुदा थे उन्होंने अधिक मात्रा में पेठे खरीदे थे ताकि उसका पूरे परिवार के साथ मजा ले सकें। हमारे मैनेजर साहब ने तो सबसे ज्यादा मात्रा में पेठे खरीदे थे। सूखे पेठों के अलावा उन्होंने चाशनी वाले पेठे भी खरीदे थे। टीम के बॉस होने के नाते भी उनके लिए लाजिमी था कि उनके पेठों का पैकेट सबसे बड़ा हो।

बहरहाल, शाम में हमारी टीम के सभी लोगों ने आगरा स्टेशन से मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी। यह ट्रेन वाराणसी तक जाती है। हमारे मैनेजर साहब और चार पीएसओ को फैजाबाद उतरना था। उनमे से दो लोगों को मैनेजर साहब के साथ फैजाबाद में ही रहना था और बाकी दो में से एक को गोंडा और दूसरे को बहराइच जाना था। उसके बाद दो सज्जन को सुल्तानपुर उतरना था। आखिर में मुझे जौनपुर उतरना था।

ट्रेन में हमारा रिजर्वेशन एसी थ्री में था और एक ही जगह हमारे आठ बर्थ थे। चूँकि टिकट एक ही था और सबमें आपस में तालमेल अधिक था इसलिए पहले आओ पहले पाओ की पॉलिसी अपनाते हुए बोगी में पहले अंदर जाने वाले छ: लोगों ने बीच के छ: बर्थ पर अपना कब्जा जमा लिया। मैनेजर साहब को उनकी पोजीशन के कारण नीचे वाले बर्थ पर बैठने की सुविधा दी गई। उनके सामने फैजाबाद में लंबे समय से काम करने वाले एक पीएसओ को बर्थ दी गई। मैं और सुलतानपुर के पीएसओ बोगी में सबसे पीछे गए थे। इसलिए हम दोनों को साइड वाली बर्थ दी गई। चूँकि मुझे सबसे आगे तक जाना था इसलिए मुझे साइड की ऊपर वाली बर्थ दी गई।

ट्रेन चलते ही हमारी दुकान शुरु हो गई। यदि आप फाइजर में लंबे अर्से से काम करते हैं तो आपको दुकान शुरुहोने का मतलब तो पता ही होगा। लगभग रात के दस बजे कुछ अन्य यात्रियों द्वारा शिकायत आने के बाद हमने अपनी दुकान बंद कर दी और अपने-अपने बर्थ पर सोने चले गये। 

सबने मेरी बर्थ पर अपने-अपने पेठों के पैकेट रख दिये क्योंकि उनका मानना था कि साइड बर्थ पर वे सुरक्षित रहेंगे। उन पैकेटों के ऊँचे ढ़ेर के कारण मुझे सोने में थोड़ी तकलीफ हो रही थी। मैंने जब सोचा कि किसी और के बर्थ पर कुछ पैकेट रखवा दूँ तो पाया कि तब तक सभी खर्राटे ले रहे थे। मेरे पास अब कोई चारा नहीं था और मैं उसी स्थिति में सोने की कोशिश कर रहा था। रात के लगभग तीन बजे मुझे जोरों की भूख लगी। मेरे पास चिंता की कोई वजह नहीं थी क्योंकि मेरे पास पेठों का भरपूर स्टॉक था। मुझे लगा कि बॉस की चीजों पर किसी पीएसओ का पूरा अधिकार होता है। इसलिए मुझे उनके पैकेट से ही पेठे खाना उचित लगा। मैंने उनका वो पैकेट खोला जिसमें चाशनी वाले पेठे रखे हुए थे। वे वाकई स्वादिष्ट थे। वैसे तो मेरी खुराक बहुत ही कम है लेकिन कभी किसी से शर्त लगे तो बात कुछ और होती है। मैं अपने आप को रोक नहीं पाया और चाशनी वाले पेठे के एक पूरे पैकेट को सफाचट कर दिया। फिर मैंने उसे जैसे का तैसा पैक करके उसकी जगह पर करीने से रख दिया।

सुबह होते-होते फैजाबाद स्टेशन आया और कुछ लोग वहाँ उतर लिए। आखिरकार मेरा भी सफर समाप्त हुआ और मैं अपनी मंजिल पर पहुँच गया।

इस बात को बीते कुछ ही दिन हुए थे कि हमारी साइकिल मीटिंग फैजाबाद में हुई। जैसे ही मैं सुबह सुबह तैयार होकर मीटिंग हॉल में पहुँचा तो हमारे मैनेजर साहब ने जो पहला सवाल पूछा वो आप किसी भी मैनेजर से साइकिल मीटिंग में उम्मीद नहीं कर सकते हैं। उन्होंने न तो पिछले क्वार्टर की सेल के बारे में पूछा और न ही किसी पेंडिंग पेमेंट के बारे में पूछा। उन्होंने छूटते ही सवाल दागा, “अबे, ये बताओ कि आगरा से वापस लौटते वक्त साइड की ऊपर वाली बर्थ पर तो तुम ही थे?”

मैंने उन्हें कहा, “हाँ! क्या हुआ?”

उन्होंने फिर पूछा, “मेरे पेठों के पैकेट में से एक पैकेट पूरा खाली था; वो भी चाशनी वाले पेठों का। ऐसा कैसे हुआ?”

मैंने देखा कि अब छुपाने से कुछ नहीं होने वाला। वैसे भी वे पेठे तो कब के हजम हो चुके थे। मैंने बिलकुल निर्दोष सा चेहरा बनाते हुए कहा, “मैंने सोचा कि आपने वे पेठे तो अपने परिवार के लिए खरीदे थे। हम लोग भी तो आपके परिवार जैसे ही हैं। मुझे भूख लगी थी और वे पेठे वाकई स्वादिष्ट थे। मुझसे रहा नहीं गया और मैंने पूरा पैकेट साफ कर दिया।“


मेरी बात समाप्त होते ही वहाँ बैठे बाकी लोग जोर-जोर से हँसने लगे। हमारे मैनेजर साहब का चेहरा तो बस देखते ही बनता था। 

Thursday, July 14, 2016

एमआर की आमदनी

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को भारत के हिंदी बेल्ट में लोग एमआर के नाम से जानते हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि ये प्राइवेट नौकरी करने वाले लोग होते हैं जिन्हें काम भर का पैसा मिल जाता है अपना गुजारा करने के लिए। इसलिए कई नातेदार रिश्तेदार तो ये भी पूछ बैठते हैं, “अरे बंटी अभी तक एमआर ही हो? कोई नौकरी क्यों नहीं कर लेते? भागलपुर वाले फूफा जी से बात करो। उनकी बड़ी पहुँच है। वे तुम्हें कम से कम शिक्षा मित्र की नौकरी तो लगवा ही देंगे।“

एमआर के बारे में लोगों की धारणा सच्चाई से बहुत दूर भी नहीं होती है क्योंकि अधिकांश कंपनियों में सैलरी और एक्सपेंस मिलाकर इतना ही मिल पाता है कि बेचारा एमआर किसी तरह से जिंदगी काट सके। बहरहाल, कुछ बड़ी कंपनियों में बहुत ही अच्छा पे पैकेज होता है जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है। इसी धारणा से संबंधित एक मजेदार वाकया याद आता है जिसका बयान आगे है।

हमलोग फैजाबाद में किसी स्त्री रोग विशेषज्ञ की कॉल करने के लिए उसके क्लिनिक में इंतजार कर रहे थे। मेरे साथ कैडिला, ग्लैक्सो, कोपरान, इंडोको, रैनबैक्सी, आदि कंपनियों के एमआर भी बैठे थे। अभी हमारी बारी आने में देर थी इसलिए हम गप्पें लड़ाकर टाइम पास कर रहे थे। जाड़े का मौसम था इसलिए लगभग सभी एमआरों ने कोट और टाई पहन रखे थे और कुछ ज्यादा ही बने ठने दिख रहे थे। हमारी बगल में एक चालीस की उम्र के सज्जन बैठे हुए थे। वे एक पतलून और चेकवाली शर्ट पहने हुए थे। उसके ऊपर बाजार में बिकने वाले सस्ते ऊन का हाथ से बुना स्वेटर पहन रखा था। साथ में गले में मफलर भी था जो कुछ कुछ अरविंद केजरीवाल की स्टाइल में कानों को ढ़के हुए था। उन सज्जन की दो तीन दिन की दाढ़ी भी बढ़ी हुई थी। कुल मिलाकर वे किसी सरकारी दफ्तर के बाबू लग रहे थे। पता चला कि उनकी पत्नी अंदर डॉक्टर से जाँच करवाने गईं थीं।

वे सज्जन भी हमारी गप्प में रुचि ले रहे थे और बीच बीच में एक दो एक्सपर्ट कमेंट कर दिया करते थे। फिर थोड़ी देर बाद जब वे अपनी जिज्ञासा पर काबू नहीं कर पाए तो उन्होंने हमसे पूछा, “आप लोग तो प्राइवेट नौकरी करते हैं। यदि बुरा ना मानें तो एक सवाल पूछूँ?”

हममें से कैडिला वाले ने कहा, “हाँ हाँ पूछिए।“

उन सज्जन ने पूछा, “आपको इस काम के लिए सैलरी मिलती है या कमीशन?

इस पर इंडोको वाले ने जवाब दिया, “सर, हमलोगों को सैलरी मिलती है और टार्गेट से ज्यादा सेल करने पर इंसेंटिव भी मिलता है।“

कोपरान वाले ने बीच में अपनी बात रखी, “वैसे आप इंसेंटिव को एक तरह का कमीशन समझ सकते हैं।“

उसके बाद उन सज्जन ने अपना अगला सवाल पूछा, “अच्छा ये बताइए कि काम भर का पैसा तो मिल ही जाता होगा जिससे गुजारा हो सके।“

उनकी बात पर कैडिला वाले ने जवाब दिया, “हाँ हमलोगों को इतना तो मिल ही जाता है जिसमे गुजारा हो सके। अब क्या करें, सरकारी नौकरी तो आसानी से मिलती नहीं। सोचा समय रहते नौकरी शुरु कर देंगे तो कम से कम कुछ कमाएँगे तो सही।“

उन सज्जन ने कहा, “हाँ ठीक ही कहा आपने। अरे आप मेहनत ही तो कर रहे हैं। कोई चोरी तो नहीं कर रहे हैं। भगवान पर भरोसा रखिए। एक दिन आपलोगों की भी माली हालत ठीक हो जाएगी।“
उसकी ये बात सुनकर शायद कोपरान वाले को गुस्सा आ गया, “हमारी माली हालत ठीक ही है। उसकी चिंता आप न करें।“

फिर उसने फाइजर वाले की तरफ यानि मेरी तरफ इशारा करके कहा, “इन्हें देख रहे हैं कितने इतमीनान से बैठे हैं। ये बहुत बड़ी कंपनी में काम करते हैं। पता है इनको कितना मिल जाता है? अरे एक महीने में इन्हें कम से कम 80 से 90 हजार रुपए तो मिल ही जाते होंगे।“


उसका ऐसा कहना था कि वे सज्जन कुछ देर के लिए चुप हो गए। फिर वे वहाँ से उठकर बाहर चले गए। हमलोगों ने गौर किया कि बाहर जाकर वे ठहाके लगा कर हँस रहे थे। शायद उन्हें लग रहा था कि कोपरान वाले ने लंबी फेंक दी। 

Wednesday, July 13, 2016

Patient’s Progress

Doctors are considered to be highly knowledgeable but there are some doctors who prove this wrong. My analysis is that a false sense of pride is instilled in the mind of a student right from the time he/she gets admission for an MBBS course. The parents begin to call the person as doctor sahib. Right from the first day in the medical college, the student begins to feel that he has achieved everything in life and there is no need to try for further improvement. This incident is related to such mindset.

In many big hospitals, a junior doctor always accompanies the senior doctor. Such junior doctors usually come from nearby medical colleges and are serving as house surgeons. This is like apprenticeship for the junior doctor in which he learns to understand the manifestations of different diseases by observing live patients.

Once I was calling a general physician in a government hospital. There was a junior doctor sitting beside him. Two x-ray plates were suspended from the backlit rectangular boxes which doctors use to see the x-ray plates. Both the x-rays were of chest of a patient who had been suffering from tuberculosis. Pointing to those x-rays, the senior doctor asked the junior doctor, “Do you know doctor sahib that this patient has been completely cured of tuberculosis? In fact one of the x-rays is from the time when the patient came to us for the first time. Another x-ray shows the situation after the treatment was complete and the patient was cured of his disease. Looking at these x-rays, can you tell me which one shows the condition before treatment and which one shows the condition after treatment?”

The junior doctor was looking dapper in his pin-striped shirt. The white apron, stethoscope and non-rimmed glasses further added to his intelligent looks. Normally, most of the doctors appear neatly dressed and appear to be highly knowledgeable. The junior doctor wanted to impress his senior with his quick thinking mind. Prompt came the answer, “Yes sir. The one on the left side shows the pre-treatment x-ray while the one on the right side shows the post-treatment x-ray.”

The senior doctor was highly experienced and must have groomed many such junior doctors in the past. He further asked, “Great! This is the right answer. Can you give a suitable explanation for your answer?”

The junior doctor chirpily said, “Yes sir. It is very easy to find. The x-ray on the left side shows the serial number followed by 1998. You will also notice that the x-ray on the right side shows the serial number followed by 1999. It is clear that the x-ray on the right side was taken at a later date and hence it must be a post-treatment x-ray.”


Hoping to get a nice pat on the back, the junior doctor was expectantly looking at the senior doctor. The senior doctor fumed in anger and shot back, “This type of clue can be easily given by even a medical representative from any XYZ company. It appears that you were never serious about your studies. You need to go back to the classroom instead of wasting your time and my time.” 

Tuesday, July 12, 2016

ढ़ोल बाजे

टेलीविजन पर एक रियालिटी शो आ रहा था, “टैलेंट्स ऑफ इंडिया”. इस शो में भारत के कोने-कोने से प्रतियोगी आए थे। वे अपने किसी खास हुनर का प्रदर्शन करते थे; इस उम्मीद में कि वे रातोंरात स्टार बन जाएँगे। जजों के पैनल में एक से एक नामी गिरामी हस्तियाँ बैठी थीं। हर प्रतियोगी के प्रदर्शन के बाद हर जज अपनी टीका टिप्पणी करता था और फिर उन टिप्पणियों पर किराए पर आई भीड़ तालियाँ बजाती थी। प्रोग्राम की टीआरपी रेटिंग आसमान छू रही थी। अच्छी टीआरपी के लिए इस बार चैनल वालों ने अनूठी तरकीब अपनाई थी। अब यदि कोई आदमी एसएमएस के जरिये वोटिंग करता तो उसके मोबाइल में से बैलेंस कटने की बजाय बैलेंस बढ़ जाता था। जिसे देखो वही अपने मोबाइल के बैलेंस में तीन रुपये बढ़ाने के चक्कर में धराधर वोटिंग कर रहा था। लेकिन एक नंबर से केवल एक ही वोट की परमिसन थी।

लगभग छ: महीने तक खिंचने के बाद यह शो अब अपने फाइनल राउंड में आ चुका था। उस रात उस शो का ग्रांड फिनाले राउंड चल रहा था। उस राउंड तक केवल पाँच प्रतियोगी ही पहुँचे थे। एक प्रतियोगी का टैलेंट था दूसरों को बदनाम करने में। एक प्रतियोगी बिना रुके घंटों तक हँस सकता था और अनर्गल प्रलाप करने में माहिर था। वह अपने ही चुटकुलों पर घंटों हँसता रहता था, चाहे उनपर कोई और हँसे या नहीं। एक प्रतियोगी को बिजली के खंभों पर चढ़कर गैरकानूनी तरीके से कटिया फँसाने में महारत हासिल थी। वह कानपुर से आया था और उसका एक घंटे में एक सौ कटिया फँसाने का रिकार्ड था। एक प्रतियोगी ने पिछले दस सालों से मौन रहने का रिकार्ड बनाया था। उसने अपना बखान करवाने के लिए अपने मुहल्ले की एक मौसी को साथ लाया था। पाँचवे प्रतियोगी के बारे में हम बाद में बातें करेंगे।

पहले प्रतियोगी ने अपने साथ ट्रक भर कर फाइलें लाई थी। उन फाइलों में उन मुकदमों के दस्तावेज थे जो उसने भारत के कई नामी गिरामी हस्तियों पर किए थे। उन फाइलों की जाँच करने के लिए खासकर से एक रिटायर्ड जज को बुलाया गया था।

दूसरे प्रतियोगी ने अपने लतीफे सुनाना शुरु किया और हर पाँच मिनट के लतीफे के बाद घंटों हँसता था। उसके परफॉर्मेंस में ही चार एपिसोड निकल गए।

तीसरे प्रतियोगी के लिए खास सेट तैयार किया गया था जिसपर बिजली के खंभे लगे हुए थे। सीन को वास्तविकता देने के लिए तारों में 440 वोल्ट का करेंट भी दौड़ रहा था। इस बार तो उस प्रतियोगी ने अपना पिछला रिकार्ड भी तोड़ दिया। फौरन दिल्ली के सीएम का फोन आया जिन्होंने उसे तत्काल अपनी पार्टी में शामिल करने की बात कही।

चौथे प्रतियोगी के मुँह से कुछ उगलवाने के लिए तरह तरह के चुटकुले सुनाए गये। फिर उसे भद्दी-भद्दी गालियाँ दी गईं। उसके बाद उसे बिजली के झटके भी दिये गए। लेकिन उसने चूँ शब्द नहीं बोला।

हर एक परफॉर्मेंस के बाद जूरी के सदस्य अपनी एक्सपर्ट कमेंट्री कर रहे थे। फिर उसके बाद पाँचवे प्रतियोगी की बारी आई। उसने अपने साथ कई प्रकार के ढ़ोल लाए थे। कोई ढ़ोल मणिपुर के आदिवासियों का था तो कोई झारखंड से आया था। पंजाबी ढ़ोल तो कभी कभी अपने आप बजने लगते थे। आखिर में उसने अफ्रीका के मसाईमारा प्रजातियों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला ढ़ोल बजाना शुरु किया। यह बड़ा ही आकर्षक ढ़ोल था। आकार में यह काफी बड़ा था और इसपर रंग बिरंगी नक्काशी की गई थी। उस प्रतियोगी ने अपने ढ़ोल वादन से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। वह बिना रुके सात दिन तक ढ़ोल बजाता रहा। जब एक ढ़ोल फट जाता था तो वह किसी दूसरे ढ़ोल को बजाना शुरु कर देता था।

उसके अनोखे प्रदर्शन के बाद जजों की बारी आई। सभी जज ने अपनी तरफ से उसकी भूरी भूरी प्रशंसा की। लेकिन उनमें से एक जज का कॉमेंट खास है जो नीचे दिया गया है।


“वह बचपन से ही बहुत प्रतिभाशाली था। उसे पता था किस इस जमाने में यदि आगे बढ़ना है तो अपना ढ़ोल बजाने आना चाहिए। लेकिन यह प्रतिभा उसे विरासत में नहीं मिली थी। एक बार वह अपना ढ़ोल बजाने में नाकाम हो गया था इसलिए उसे स्कूल से क्या अपने घर से भी निकाल दिया गया था। उसके बाद उसने दिन रात एक करके अपना ढ़ोल बजाना सीखा। बड़ा होकर उसने किसी प्राइवेट कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की नौकरी पकड़ ली। उस नौकरी में अपने प्रोडक्ट को प्रोमोट करने की बजाय वह अपना ही ढ़ोल बजाता रहता था। इसलिए एक साल के भीतर ही उसे नौकरी से निकाल दिया गया। फिर किसी सीनियर की सलाह पर उसने राजनीति ज्वाइन कर ली। फिर क्या था, उसकी तो निकल पड़ी। उसने एक से एक धुरंधर राजनेताओं को चुनाव में पटखनी देनी शुरु कर दी। दो तीन चुनाव बीतने के बाद वह जिस भी जगह से चुनाव लड़ने के लिए खड़ा होता, अन्य उम्मीदवार अपने नाम वापस ले लेते। इस तरह से वह बिना लड़े ही चुनाव जीत जाता था। भारत के अधिकाँश नेताओं के लिए वह एक बड़ा खतरा साबित होने लगा था। बड़ी मुश्किल से उसे किसी घोटाले में फँसाकर जेल में डाल दिया गया। लेकिन जेल में भी उसने अपनी ढ़ोल बजाने की प्रतिभा दिखाई। उससे तंग आकर जेल के अधिकारियों ने ऐसा केस बनाया की शीघ्र ही उसे जेल से हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया। आजकल उसे तब इस्तेमाल किया जाता है जब देश में समस्याओं की बाढ़ आ जाती है। चूँकि ऐसा अक्सर होता रहता है इसलिए वह शायद ही कभी खाली रहता है। अपनी ढ़ोल बजाने की प्रतिभा के कारण वह आसानी से प्रजा का ध्यान हर ज्वलंत मुद्दों से भटका लेता है। सुनने में आया है कि भारत सरकार उसके लिए एक नए मंत्रालय का गठन भी करने वाली है जिसका नाम होगा, 'ढ़ोल मंत्रालय'।"